शाहरुख खान की अगली फिल्म Dunki Teaser रिलीज हो गया है। राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी ये फिल्म एक दिलचस्प कहानी पर आधारित है। डंकी फिल्म 22 दिसम्बर को देशभर में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के टीजर में शाहरुख खान के लंबे बालों वाले लुक को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं।
फिलहाल शाहरुख खान के फैंस को मूवी का टीजर इंप्रेसिव लगा है। शाहरुख ने इस 1 मिनट 48 सेकंड के टीजर को Dunki Drop 1 के नाम से जारी किया है। सोशल मीडिया पर भी फिल्म को लेकर खबरों का बाज़ार गर्म है।
Dunki Teaser: ‘पठान’ और ‘जवान’ के बाद अब डंकी की बारी
Dunki Teaser: ‘पठान’ और ‘जवान’ के बाद अब डंकी की बारी
शाहरुख खान के 58वें जन्मदिन के मौके पर 2 नवम्बर को फिल्म का टीजर जारी किया गया। इस साल 2023 में शाहरुख खान पहले ही पठान और जवान के रूप में दो मेगाहिट फिल्में दे चुके हैं। ऐसे में उनकी इस साल की आने वाली तीसरी फिल्म डंकी के टीजर ने शाहरुख के फैंस की बेचैनी बढ़ा दी है। लगता है 2023 में शाहरुख खान बॉलीवुड में सुपरहिट फिल्मों का रिकॉर्ड बना कर रहेंगे।
राजकुमार हिरानी की बहुप्रतीक्षित फिल्म डंकी के टीजर (‘डंकी ड्रॉप 1’) में शाहरुख खान के साथ नेशनल अवार्ड विजेता एक्टर विक्की कौशल भी नजर आ रहे हैं। फिल्म में बोमन ईरानी और तापसी पन्नू भी मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं जबकि सलमान खान गेस्ट रोल निभाते नजर आएंगे। काजोल, दिया मिर्जा और धर्मेन्द्र की भी भूमिका होने की उम्मीद है।
Dunki Teaser : क्या है डंकी की कहानी
राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी डंकी फिल्म की कहानी अवैध रूप से सीमा पार करने और इंग्लैंड जाने पर आधारित है। यह चार दोस्तों की कहानी है जिन्हे शाहरुख खान फिल्म में विदेश लंदन ले जाना चाहते हैं। डंकी का मतलब अवैध माइग्रेशन तकनीक ‘डाँकी फ्लाइट’ से है।
राजकुमार हिरानी हमेशा से अपनी फिल्मों में मानवीय मूल्यों और भावनाओं पर केन्द्रित नए विषयों को लेकर आते रहे हैं। डंकी फिल्म में भी हिरानी ने समाज की कुरीतियों और मान्यताओं की चुनौती देने की कोशिश की है। यह फिल्म दोस्ती, प्यार और साथ रहने की दिल छू लेने वाली कहानी है जो आपस में प्यार के रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती है।