“एक तरफ जहाँ अंकिता को उनके मेचुरीटी और बोल्ड पर्सनालिटी के लिए तारीफें मिल रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ नेटिज़न्स विक्की को इस सीजन का “बेस्ट मास्टरमाइंड” बताया जा रहा है। ऐसा लग रहा है कि अब एक नई मुसीबत खड़ी हो गई है जिसके कारण अंकिता लोखंडे, विकी जैन Bigg Boss से बाहर भी निकाला जा सकता है।
Bigg Boss 17 : सीरियस ट्रबल में विक्की जैन, अंकिता लोखंडे
बिग बॉस 17 दर्शकों को फुल एंटरटेनमेंट और एक्साइटमेंट की डोज़ दे रहा है। सीजन 17 की शुरुआत से ही अंकिता लोखंडे और विक्की जैन काफी पॉपुलैरिटी भी बटोर रहे हैं। इतना ही नहीं पति-पत्नी की ये बेमिसाल जोड़ी बिग बॉस 17 की सबसे मजबूत जोड़ी भी मानी जा रही है।
अंकिता और विक्की के राज़ का सलमान खान ने किया पर्दाफाश
आज शुक्रवार के वीकेंड के वार एपिसोड के एक नए प्रोमो में, विक्की जैन से सलमान खान बिग बॉस में एंट्री करने से पहले को-कंटेस्टेंट नील भट्ट के साथ उनके सीक्रेट फ़ोन कॉल के बारे में बात करते हुए नज़र आते हैं।
सलमान खान कहते हैं कि ,“आप सभी लोगों ने जो भी कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था, उसमें इस बिग बॉस के सभी टर्म और कंडीशन लिखे हुए थे, आप में से कितने लोगों ने उस कॉन्ट्रैक्ट की रिस्पेक्ट की है?
बिग बॉस में आने से पहले किसने किस-किस से बात की है?” जिस पर विक्की जैन ज़बाब देते हैं कि,”सर, बिग बॉस में आने से 2 दिन पहले ही मैंने नील भट्ट से बात की थी”।
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन को किया जायेगा बिग बॉस से बाहर
सलमान खान अंकिता लोखंडे से पूछते हैं कि, “अंकिता, क्या आपको पता था इन्होंने 2 दिन पहले नील भट्ट से बात की थी”, इस पर अंकिता कहती हैं, ‘’जी सर मुझे बाद में पता चला था’’, सलमान फ़िर सना से पूछते हैं इसका मतलब क्या हुआ? सना इस पर जवाब देती हुई कहती है कि बिग बॉस के पास राइट्स हैं इन्हें बाहर निकाल देने का या आगे का पार्टिसिपेशन डिस्कंटीन्यू करने का।