ESAF Small Finance Bank लिमिटेड ने शुक्रवार 03 नवम्बर को अपना आईपीओ लॉंच कर दिया है। आईपीओ इश्यू की क्लोजिंग डेट 7 नवंबर है। इस इश्यू के माध्यम से केरल स्थित बैंक कुल 463 करोड़ रुपये जुटाना चाहता है। ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक के आईपीओ इश्यू के पहले दिन इसे 1.81 गुना सब्सक्राइब किया गया। इस छोटे बैंक का आईपीओ अच्छे रिस्पांस के चलते खुलने के पहले ही दिन फुल हो गया।
इस इश्यू में फिलहाल कंपनी नए इक्विटी शेयर जारी करके 390.7 करोड़ रुपये जुटाएगी जबकि शेष राशि बिक्री की पेशकश के जरिए हासिल की जाएगी। शेयरों की बिक्री करने वाले शेयरधारक पीएनबी मेटलाइफ और बजाज अलायंज़ लाइफ इंश्योरेंस हैं।
ESAF Small Finance Bank IPO GMP
ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक के आईपीओ को ग्रे मार्केट में भी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। यह शेयर फिलहाल ग्रे मार्केट में 33 प्रतिशत से ज्यादा के प्रीमियम पर ट्रेड हो रहा है। यानि यह शेयर इश्यू प्राइस से 20 रुपये ज्यादा पर ट्रेड कर रहा था। ‘ग्रे मार्केट प्रीमियम’ निवेशकों के इश्यू प्राइस से ज्यादा कीमत पर खरीदने की इच्छा को दर्शाता है।
पहले ही दिन इस आईपीओ को अच्छी प्रतिक्रिया मिली। आईपीओ को गैर-संस्थागत निवेशकों ने 1.74 गुना और रिटेल निवेशकों ने 1.98 गुना सब्सक्राइब किया। जबकि यह इश्यू दूसरे दिन 4.25 गुना बुक किया गया।
प्राइस बैंड और लॉट साइज़
ESAF Small Finance Bank IPO के आईपीओ का प्राइस बैंड प्रति इक्विटी शेयर ₹57 से ₹60 के बीच तय किया गया है। ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयरों का लॉट साइज 250 इक्विटी शेयरों का है। उसके बाद 250 इक्विटी शेयरों के गुणे में शेयर लिए जा सकते हैं।
रिटेल निवेशकों के लिए निवेश की न्यूनतम राशि 15,000 रुपये रखी गई है, जबकि स्मॉल नॉन इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए न्यूनतम लॉट साइज इन्वेस्टमेंट 14 लॉट (3,500 शेयर) का है।
जहां तक बैंक के शेयरों के अलॉट्मेंट की बात है तो ये 80 रुपये के आस-पास हो सकते हैं। ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर अगर 60 रुपए के अपर प्राइस बैंड पर अलॉंट होते हैं तो प्रीमियम को देखते हुए 80 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं। ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर नेशनल स्टॉक एक्स्चेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्स्चेंज दोनों पर लिस्ट होने हैं।
शेयरों का अलाटमेंट 10 नवम्बर को होना है जबकि इन्हे 16 नवम्बर को एक्स्चेंज में लिस्ट किया जाएगा। लेकिन यदि कंपनी T+3 नियमों के अनुसार स्विच करती है तो तारीखों में बदलाव संभव है।