घरेलू समान और बर्तन बनाने वाली कंपनी सेलो वर्ल्ड (Cello World) का आईपीओ आज सोमवार 30 अक्टूबर को सब्स्क्रिप्शन के लिए खुल गया। कंपनी इस इशू के माध्यम से 1900 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। निवेशक इस आईपीओ में 30 अक्टूबर से लेकर 1 नवंबर तक पैसे लगा सकेंगे।
यह इशू ऑफर फॉर सेल है यानी इस इशू में सेलो कंपनी कोई नया शेयर जारी नहीं करेगी। यानी पैसा उन शेयर होल्डर्स को मिलेगा जो अपनी हिस्सेदारी कम करना चाहते हैं। ग्रे मार्केट (GMP) में सेलो कंपनी के शेयरों की स्थिति मजबूत है जिसके चलते निवेशकों का रुझान इसमें दिखाई दे रहा है। ब्रोकरेज भी इस इशू में निवेश की सलाह दे रहे हैं। सेलो कंपनी का GMP यानी ग्रे मार्केट में प्रीमियम 90 रुपये प्रति शेयर चल रहा था।
सेलो वर्ल्ड आईपीओ सब्स्क्रिप्शन स्टेटस
30 अक्टूबर को इशू के पहले दिन सेलो वर्ल्ड आईपीओ 38% सब्सक्राइब्ड हुआ है। सेलो वर्ल्ड आईपीओ का प्राइस बैंड प्रति शेयर ₹617 से ₹648 की रेंज में फ़िक्स्ड किया गया है। हालांकि मुंबई बेस्ड इस कंपनी का अनलिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में (Cello World IPO GMP) 90 रुपये से ज्यादा प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था।
यानी इसमें निवेश करने वालों को फायदा होने का पूरा अनुमान है। हालांकि ग्रे मार्केट प्रीमियम अस्थिर होता है जिसमें बदलाव होते रहते हैं। आईपीओ खुलने से पहले कंपनी एंकर बुक के जरिये 567 करोड़ रुपये जुटा चुकी है।
सेलो वर्ल्ड शेयर लॉट साइज़
सेलो वर्ल्ड का इशू साइज़ 1900 करोड़ का है। प्राइस बैंड 617-648 फ़िक्स्ड है। सेलो के आईपीओ का एक लॉट 23 शेयरों का है। मतलब कि आपको न्यूनतम 23 इक्विटी शेयरों के लिए और उसके बाद 23 शेयरों के मल्टिपल में बोली लगानी होगी। इसमें आप न्यूनतम निवेश 14,904 रुपये (23 शेयरों के लिए) और अधिकतम 1,93,752 रुपये (299 शेयर) का कर सकते हैं। सेलो ने आईपीओ में 2 लाख रुपये तक की अधिकतम निवेश सीमा निर्धारित की है।
इशू का 35% हिस्सा रिटेल निवेशकों को जबकि क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए 50 फीसदी और नॉन इंस्टीट्यूशनल ख़रीदारों के लिए 15 फीसदी हिस्सा रिजर्व रखा गया है।