भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच विश्व कप के महा मुकाबले में कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन में टीम इंडिया ने एकतरफा मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 243 रन के विशाल अंतर से पराजित कर इस पुरे टूर्नामेंट में अपनी अजेय बढ़त कायम रखी है |
रोहित शर्मा की शानदार कप्तानी
रोहित शर्मा की शानदार कप्तानी
भारत और दक्षिण अफ्रीका के इस महामुकाबला मैच में भी रोहित शर्मा की शानदार कप्तानी देखने को मिली | भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला सही साबित रहा | पिच पर काफी टर्न थी जहाँ बल्लेबाजी करना आसान नहीं था |
लेकिन फिर भी भारत ने पहले पचास ओवर में शानदार बल्लेबाजी की और 327 रनो का विशाल लक्ष्य दक्षिण अफ्रीका के सामने रखा | जब भारत गेंदबाजी करने उतरी तो रोहित शर्मा के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कोलकाता के इडन गार्डन्स में दक्षिण अफ्रीका को बड़े अंतर से 243 रनों से हराया।
कोहली का ईडन गार्डन पर ऐतिहासिक शतक
ईडन गार्डन का मैदान आज ऐतिहासिक शतक का गवाह बन गया | अपने 35वें जन्मदिन पर विराट कोहली ने कठिनाईयों के बावजूद एक ऐतिहासिक शतक लगाया। पिच पर रन बनाना आसान नहीं था लेकिन कोहली ने धैर्य के साथ बल्लेबाजी करते हुए नाबाद शतक बनाया | वर्ष 2011 में अपने विश्व कप पदार्पण मैच में विराट कोहली ने बांग्ला देश के विरुद्ध शतक लगाया था और आज इस विश्व कप में अपने 49 शतक तक पहुंच इतिहास रच डाला |
कोहली की इस पारी ने महान सचिन तेंदुलकर के अद्वितीय रिकॉर्ड 49 वनडे शतक की बराबरी कर ली। किंग कोहली की शानदार बैटिंग की वजह से ही भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 327 रनों का विशाल लक्ष्य दिया।
टीम का अजेय प्रदर्शन जारी
टीम इंडिया का इस विश्व कप में अजेय प्रदर्शन जारी है | शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने भारत को एक अच्छी शुरुआत दी, दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों को परेशान करते रहे | श्रेयस अय्यर और सुर्यकुमार यादव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और महत्वपूर्ण रन जोड़े |
दक्षिण अफ्रीका टॉप की टीम थी लेकिन इस मुकाबले में वह टीम इंडिया से हर क्षेत्र में फिसड्डी नजर आई | भारत के गेंदबाजों का इस मैच में भी करिश्माई प्रदर्शन जारी रहा | बुमराह , सिराज और मोहम्मद शमी की पेस अटैक के सामने पूरी अफ्रीकन टॉप आर्डर बेबस नजर आया |
लेकिन सबसे घातक रविंद्र जडेजा रहे | रवींद्र जडेजा ने शानदार स्पिन गेंदबाजी में प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट चटकाकर दक्षिण अफ्रीका की कमर ही तोड़ दी | युवराज सिंह के बाद वो दूसरे भारतीय स्पिनर है जिन्होंने विश्व कप क्रिकेट में पांच विकेट लिए है | मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया, प्रत्येक ने दो-दो विकेट लिए। मोहम्मद सिराज ने एक महत्वपूर्ण विकेट लिया, जो दक्षिण अफ्रीका के लिए और भी कठिनाईयों को बढ़ा दिया।