शार्क टैंक इंडिया सीज़न 3 शुरू होने वाला है और इस बार एक खास नए जज की एंट्री होने वाली है। ये जज हैं बिजनेसवुमन राधिका गुप्ता। टीवी के इस चर्चित शो में रितेश अग्रवाल और दीपिंदर गोयल के बाद राधिका गुप्ता ने जजों के पैनल में शामिल होने की पुष्टि कर दी है। राधिका गुप्ता एडलवाइस एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड की मैनिजिंग डाइरेक्टर और सीईओ हैं।
सोनी लिव टीवी के बिजनेस रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया का तीसरा सीजन शुरू होने वाला है। शो जनवरी 2023 से ऑन एयर होगा। इस शो के तीसरे सीज़न की खूब तैयारियां चल रही हैं। ‘शार्क टैंक इंडिया’ का सीजन 3 ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर स्ट्रीम होने वाला एक रियलिटी शो है। सीज़न 3 की शूटिंग सितंबर 2023 में ही शुरू हो गई थी।
कौन हैं राधिका गुप्ता?
शार्क टैंक इंडिया ने घोषणा की है कि रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया के तीसरे सीज़न में राधिका गुप्ता जजों के पैनल में शामिल होंगी। राधिका गुप्ता 2017 से एडलवाइस म्यूचुअल फंड की प्रबंध निदेशक और सीईओ हैं। वे एक लोकप्रिय लेखिका भी हैं। उन्हे विश्व आर्थिक मंच से युवा वैश्विक लीडर के रूप में मान्यता भी मिली है।
शार्क टैंक इंडिया ने अपनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट ‘एक्स’ पर एक पोस्ट के जरिये ये जानकारी दी। शार्क टैंक में अपनी भूमिका के बारे में राधिका गुप्ता ने स्पष्ट किया कि उनका निवेश व्यक्तिगत क्षमता में होगा। शार्क टैंक शो के माध्यम से किया गया कोई भी निवेश एडलवाइस से संबन्धित नहीं होगा। शो में राधिका गुप्ता के अलावा कई और शार्क भी जज के रूप में शामिल होने वाले हैं।
शार्क टैंक जजों का नया पैनल
शार्क टैंक जजों का नया पैनल
शार्क टैंक सीज़न 3 के शो में इस बार उद्योग जगत के कई बड़े नाम शामिल हो रहे हैं। ये हैं शार्क टैंक जजों के पैनल के नाम:
• अमन गुप्ता (boAt के सह-संस्थापक और सीएमओ),
• अमित जैन (कारदेखो ग्रुप, इंश्योरेंसदेखो.कॉम के सीईओ और सह-संस्थापक),
• अनुपम मित्तल (शादी.कॉम – पीपल ग्रुप के संस्थापक और सीईओ) शामिल होंगे।
• नमिता थापर (एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स की कार्यकारी निदेशक),
• विनीता सिंह (शुगर कॉस्मेटिक्स की सह-संस्थापक और सीईओ),
• पीयूष बंसल (लेंसकार्ट.कॉम के संस्थापक और सीईओ),
• रितेश अग्रवाल (ओयो रूम्स के संस्थापक और सीईओ),
• राधिका गुप्ता ( एडलवाइस म्यूचुअल फंड की प्रबंध निदेशक और सीईओ)
• दीपिंदर गोयल ( ज़ोमैटो के संस्थापक और सीईओ) और
• अज़हर इकबाल (इनशॉर्ट्स के सह-संस्थापक और सीईओ)।
भारत में प्रासरित होने वाला शार्क टैंक इंडिया अमेरिकी शो, शार्क टैंक का भारतीय रूपांतरण है। इस शो के माध्यम से उभरते उद्यमियों को अपने उत्पादों या सेवाओं को निवेशकों या शार्क के एक पैनल के सामने पेश करने का मौका मिलता है।
यदि जजों को पसंद आता है तो ये पैनल के जज इन उभरते उद्यमियों की कंपनियों में निवेश करते हैं। शार्क टैंक के सीज़न 2 में 103 व्यवसायों में 80 करोड़ का निवेश किया गया था।