India vs Sri Lanka World Cup 2023 के 33वें मैच में भारत ने श्रीलंका को 302 रनों के भारी अंतर से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही इंडियन क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफ़ाइनल में पहुँच गई है। विश्व कप 2023 में भारतीय टीम अपने सभी सातों मैच जीतकर सबसे टॉप पर बनी हुई है।
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में गुरुवार 02 नवम्बर 2023 को खेले गए India vs Sri Lanka World Cup 2023 में टॉस हारकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने के लिए कहा गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडियन टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में कुल 357 रन बनाए। भारत के 357 रनों का पीछा करने उतरी श्रीलंका की पूरी टीम मात्र 55 रन पर ऑल आउट हो गई।
शमी, सिराज और बूमराह के आगे बिखर गई श्रीलंका
India vs Sri Lanka World Cup 2023 के 2 नवम्बर के मैच में जितना योगदान भारत के बल्लेबाजों का रहा, उससे ज्यादा करिश्मा गेंदबाजों ने किया। मोहम्मद शमी, सिराज और जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी के आगे पूरी श्रीलंका की टीम 19.4 ओवरों में मात्र 55 रन बनाकर सिमट गई।
श्रीलंका के पाँच बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए। श्रीलंका की ओर से सबसे ज्यादा 14 रन कसून रजिता ने बनाए। इससे पहले भी भारत ने एशिया कप 2023 के सेमीफ़ाइनल में श्रीलंका की पूरी टीम को सिर्फ 50 रनों पर ऑल आउट कर के जीत हासिल की थी।
भारत सेमीफ़ाइनल में पहुँचने वाली पहली टीम
श्रीलंका के खिलाफ मुंबई में हुए मैच को जीतकर टीम इंडिया सेमीफ़ाइनल में जगह बनाने वाली पहली क्रिकेट टीम बन गई है। भारत ने वर्ल्ड कप 2023 के अपने सभी 7 मैच जीते हैं और अंकतालिका में सबसे टॉप पर है।
हालांकि इस मैच में श्रीलंका के खिलाफ भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान रोहित शर्मा को दूसरी गेंद पर ही दिलशान मदुशंका ने बोल्ड कर दिया। लेकिन इसके बाद भारत की ओर से विराट कोहली और शुभमन गिल ने 189 रनों की बड़ी साझेदारी की।
शुभमन गिल 92 गेंदों में 92 आरएन बनाकर आउट हुए। विराट कोहली भी शतक से चूक गए और 88 रन बनाकर आउट हो गए। श्रेयस अय्यर ने अपना अर्धशतक पूरा किया। भारत ने 50 ओवरॉन में 8 विकेट के नुकसान पर 357 रन बनाए। श्रीलंका के मदुशंका ने 5 विकेट लिए जबकि चमीरा को एक विकेट मिला।
मोहम्मद शमी बने प्लेयर ऑफ द मैच
मोहम्मद शमी ने इस India vs Sri Lanka World Cup 2023 मैच में 5 ओवर में 18 रन देकर 5 विकेट लिए। उन्होने एक मेडन ओवर भी निकाला। शमी को शानदार गेंदबाजी के लिए इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मोहम्मद शमी अब भारत की ओर से 50 ओवर के वर्ल्ड कप मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
मोहम्मद सिराज ने भी तीन विकेट लेकर श्रीलंका को घुटने के बल ला दिया। इस मैच में जसप्रीत बुमराह ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए एक विकेट लिया। रवीन्द्र जडेजा भी एक विकेट लेने में कामयाब रहे।