बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस तब्बू 04 नवम्बर को 52 साल की हो गईं। अपने फिल्मी कैरियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में देने वाली तब्बू अब तक सिंगल हैं। तब्बू ने अभी तक शादी नहीं की है।
हालांकि इसके लिए वो अपने एक खास दोस्त को जिम्मेदार मानती हैं। तब्बू को मीडिया में बने रहना भी आता है और शायद इसलिए अपनी निजी लाइफ को लेकर तब्बू हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं।
तब्बू का पूरा नाम तबस्सुम फातिमा हाशमी है लेकिन फिल्म इंडस्ट्री और आम लोगों के बीच वो तबू के नाम से ही जानी जाती हैं। उनका जन्म 1971 में हैदराबाद की एक मुस्लिम फॅमिली में हुआ था।
बात चाहे बड़े पर्दे की हो या ओटीटी प्लेटफॉर्म की तब्बू ने अपने बेहतरीन एक्टिंग से दर्शकों का मनोरंजन किया है। अजय देवगन, करीना कपूर, शिल्पा शेट्टी, फराह खान, और सोनाली बेंद्रे जैसी बॉलीवुड की कई मशहूर हस्तियों ने तब्बू को जन्मदिन की बधाई दी है।
तब्बू ने इसलिए नहीं की शादी
अपना 52वां जन्मदिन मना रहीं तब्बू बताती हैं कि उनकी शादी नहीं होने के पीछे अजय देवगन का हाथ है। कैरियर की शुरुआत में 90 के दशक में दोनों के बीच बहुत अच्छी दोस्ती थी। अजय देवगन और तब्बू ने साथ कई हिट फिल्में भी दिन हैं।
लेकिन 2017 में गोलमाल अगेन की रिलीज से पहले तब्बू ने मज़ाक में बताया था कि उनकी शादी नहीं होने के पीछे अजय का ही हाथ है। तब्बू बताती है कि अजय देवगन मेरे कज़िन समीर आर्य के पड़ोसी थे और हमेशा मुझपर नजर रखते थे।
जब कोई लड़का मुझसे बात करने की या दोस्ती करने की कोशिश करता तो दोनों मिलकर उसे धमकाते थे। बस इसी कारण मेरी किसी से दोस्ती नहीं ही और आज मैं सिंगल रह गई हूँ।
तब्बू की फिल्में
तब्बू को पिछली बार विशाल भारद्वाज की जासूसी फिल्म खुफिया में देखा गया था। ‘खुफिया’ अक्टूबर 2023 में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीस हुई थी।
तब्बू ने अपने कैरियर में विजयपथ, भूल भुलैया 2, गोलमाल, हकीकत, बार्डर, विरासत, तक्षक, ‘दृश्यम’, ‘फितूर’, ‘गोलमाल अगेन’, ‘दे दे प्यार दे’, ‘भोला’, साजन चले ससुराल, जीत, बीवी नंबर 1 और हम साथ साथ हैं इत्यादि कई हिट फिल्में दी हैं।
तब्बू की अगली फिल्म राजेश कृष्णन के निर्देशन में बनने वाली ‘क्रू’ है जो एक महिला केन्द्रित थ्रिलर मूवी होगी। इसमें वे करीना कपूर और कृति सेनन के साथ नजर आएँगी। इसके अलावा वो अजय देवगन के साथ एक रोमांटिक थ्रिलर में भी जल्द ही दिखाई देंगी।