1984 में हुए भोपाल गैस लीक त्रासदी की यादें ताजा होने वाली हैं। भोपाल गैस त्रासदी पर बनी यशराज फिल्म्स की पहली वेब-सीरीज़ ‘The Railway Men’ 18 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। चार एपिसोड वाली The Railway Men वेबसीरीज़ का टीजर अभी पिछले हफ्ते जारी हुआ था। शिव रवैल द्वारा निर्देशित इस वेबसीरीज़ में आर माधवन, के के मेनन, बाबिल खान और दिव्येंदु मुख्य भूमिका में हैं।
बाबिल खान दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे हैं। द रेलवे मेन वेबसीरीज़ काफी समय से चर्चा में बनी हुई थी। इसके रिलीज डेट और कास्ट सामने आने से फैंस को अब फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार है।
The Railway Men : यश राज फिल्म इंटरटेनमेंट की पहली वेबसीरीज़
The Railway Men : यश राज फिल्म इंटरटेनमेंट की पहली वेबसीरीज़
‘द रेलवे मेन- द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ भोपाल 1984’ यश राज फिल्म्स की पहली ओटीटी प्रॉडक्शन है। इस फिल्म के निर्देशक शिव रवैल हैं जिनकी बतौर निर्देशक यह पहली फिल्म है। फिल्म की कहानी आयुष गुप्ता ने लिखी है जबकि प्रोड्यूसर योगेन्द्र मोगरे हैं।
‘The Railway Men’ वेब सीरीज़ का प्रॉडक्शन दिसम्बर 2021 में ही शुरू हो गया था। यह फिल्म 2-3 दिसम्बर 1984 की रात में भोपाल स्टेशन पर तैनात भारतीय रेलवे कर्मचारियों की ज़िंदादिली की कहानी पर आधारित है। भोपाल स्टेशन पर तैनात रेलवे कर्मचारियों ने गैस लीक त्रासदी की रात में जान जोखिम में डालकर सैकड़ों लोगों की जान बचाई थी।
The Railway Men: भोपाल गैस त्रासदी पर आधारित है फिल्म
The Railway Men: भोपाल गैस त्रासदी पर आधारित है फिल्म
The Railway Men वेबसीरीज़ का टीज़र नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। यह फिल्म 2-3 दिसम्बर 1984 की रात में हुई दुनिया की सबसे भयानक औद्योगिक आपदा भोपाल गैस त्रासदी पर आधारित है।
भोपाल गैस त्रासदी की सच्ची घटना पर आधारित The Railway Men फिल्म के जरिये भोपाल शहर में जहरीली गैस के रिसाव के दौरान हुए संघर्ष को दिखाया गया है। The Railway Men 4 एपिसोड में नेटफिल्क्स पर स्ट्रीम की जाएगी।