विराट कोहली आज 05 नवम्बर को अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर उनकी एक्ट्रेस पत्नी अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पर बधाई का संदेश दिया है। 05 नवम्बर 1988 को दिल्ली में जन्में विराट कोहली ने 18 अगस्त 2008 को अपना पहल वनडे इंटरनेशनल मैच खेला था।
तब से लेकर आज तक विराट कोहली क्रिकेट में कई रिकोर्ड्स अपने नाम कर चुके हैं। रन मशीन के नाम से मशहूर विराट भारत के सबसे सफल बल्लेबाजों में गिने जाते हैं।
अनुष्का शर्मा ने ऐसे विश किया
विराट कोहली के जन्मदिन पर उनकी पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने उन्हे खास अंदाज में Virat Kohli’s 35th Birthday विश किया है। अनुष्का ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के माध्यम से विराट कोहली के एक रिकॉर्ड के बारे में बताया।
उन्होने विराट की गेंदबाजी के रिकॉर्ड के बारे में कहा कि वो दुनिया के एकमात्र गेंदबाज हैं जिसने टी20 मैच में ज़ीरो गेंद पर किसी बल्लेबाज को आउट किया है।
अनुष्का शर्मा का इंस्टाग्राम अकाउंट का पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिस मैच की अनुष्का ने याद दिलाई है वह 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला गया था। इस T20 मैच में विराट कोहली की ज़ीरो बॉल पर इंग्लैंड के केविन पीटरसन आउट हो गए थे।
अपने बर्थडे पर तीसरी बार मैच खेलेंगे विराट
विराट कोहली का जन्मदिन हर साल 05 नवम्बर को होता है। इस बार 05 नवम्बर 2023 को भारत बनाम साउथ अफ्रीका का वर्ल्ड कप मैच है। यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डेन में खेला जाएगा। दोनों टीमें वर्ल्ड कप के सेमीफ़ाइनल में पहले ही पहुँच चुकी हैं। इस मैच में जो भी टीम जीतेगी वह पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुँच जाएगी।
यह तीसरी बार है कि विराट कोहली अपने बर्थडे के मौके पर कोई मैच खेलेंगे। अपने 35वें बर्थडे से पहले भी विराट दो बार अपने जन्मदिन के मौके पर मैच खेल चुके हैं। विराट कोहली के जन्मदिन पर खेले गए दोनों ही मैचों में टीम इंडिया की जीत हुई थी।
05 नवम्बर 2015 को खेले गए मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 108 रनों से हराया था। जबकि दूसरी बार 05 नवम्बर 2021 के दिन टीम इंडिया ने स्कॉटलैंड को टी20 वर्ल्ड कप के मैच में हराया था।
विराट कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे तेज़ 10 हज़ार रन बनाने वाले क्रिकेटर हैं। वह सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा शतकों के रिकॉर्ड से सिर्फ एक शतक दूर हैं। वे टेस्ट मैचों में 7 दोहरे शतक भी बना चुके हैं।